India vs West Indies, 2nd ODI : Rohit Sharma creates 5 big records against Windies | वनइंडिया हिंदी

Views 200

India opener Rohit Sharma announced his return to form in the one-day format as he played an imperious knock of 159 against West Indies in the second ODI here at Dr Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium in Visakhapatnam on Wednesday (December 18). The 32-year-old Mumbaikar, who has been in sensational form across formats in the calendar year 2019, slammed his 28th ODI century.

भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. 138 गेंदों का सामना करते हुए रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और पांच छक्के भी लगे. इस ऐतिहासिक पारी के दौरान रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े भी. आइये एक नजर डालते हैं उन्हीं पांच रिकॉर्ड पर. वनडे क्रिकेट में ये रोहित शर्मा का आठवां 150 प्लस स्कोर है. वनडे क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा से ज्यादा किसी भी बल्लेबाज ने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है. जिन्होंने छह बार ये कारनामा किया है.

#India #RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS