Virat Kohli-led Team India take on Mahmudullah's Bangladesh in the first match of the two-Test series in Indore. The hosts secured the T20I series against the Bangla Tigers 2-1, with stand-in skipper Rohit Sharma leading the side.Primary captain Kohli will return to the fore in the Tests and so will a number of senior members of the team including Mohammed Shami, Cheteshwar Puajra, Ajinkya Rahane, Ravichandran Ashwin, Wridhiman Saha, and Ishant Sharma.
भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज साल 2000 में खेला था। दोनों टीम के बीच अभी तक कुल छह टेस्ट सीरीज खेली गई है। टेस्ट में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अजेय है। भारत-बांग्लादेश के बीच छह सीरीज के 9 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से आठ में टीम इंडिया ने बाजी मारी है और एक टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अभी भी अपनी पहली टेस्ट जीत की इंतजार है। दोनों देश के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2017 में खेली गई थी।
#IndiavsBangladesh #1stTest #MatchPreview