India and Bangladesh will square off in the third match of the series, a match that will double up as the series decider, with both teams having picked up a win apiece from the two matches contested thus far. While Bangladesh will aim to claim their maiden T20I series win over India, the hosts will want to close out the series with a 2-1 series margin in their favour.
दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी।
#IndiavsBangladesh #3rdT20I #MatchPreview #MatchStats