After a 203-run win against South Africa at Visakhapatnam, India would
want to continue their dominant home run and seal the series with a win
in the second Test at Pune. On the other hand, the visitors would aim to
secure their first win on Asian soil in four years and keep the series
alive.The Proteas will be motivated after their batting display in the
first innings of the first Test made the Indian bowlers toil hard for
the wickets, unlike their previous tour in 2015. The Francois du
Plessis-led side would want to draw positives out of that match and fix
the issues that led to their downfall in the second innings.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे के
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज का
पहला मैच भारत ने विशाखापट्टनम में 203 रनों के बड़े अंतर से जीता। अब
दूसरे मैच को जीतकर भारत की कोशिश टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की
होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पुणे टेस्ट को जीतकर बराबरी करना
चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और
चेतेश्वर पुजारा ने धमाल मचाया तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, रवींद्र
जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कहर बरपाया, भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट
चैंपियनशिप का लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीतकर 160 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल
में टॉप पर बना हुआ है। आइए जानते हैं पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट
मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है।
#IndiavsSouthAfrica #2ndTest #PuneTest #PlayingXI