The Joe Root-led England stunned India in the opening Test and kicked off the series with a big 227-run win.Despite captain Virat Kohli saying that the management doesn't regret the playing XI for the opening Test, there could be a few changes going into the second game.The Men In Blue will look to bounce back after suffering a massive 227-run defeat at England's hands in the first Test in Chennai.The game will be played at the same venue as the first Test, albeit on a different playing surface.
इंग्लैंड ने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 227 रन से जीता। भारत चार मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है। चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेला जाना है। ऐसे में मेजबान टीम आगामी मैचों में अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना चाहेगी। पलटवार करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से खेला जाएगा। मेजबान भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस टेस्ट को जीतना होगा। मेजबान टीम यदि इस टेस्ट को हार जाती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
#IndvsEng #2ndTest #MatchPreview