Ind vs Eng, 4th Test: Match Preview | Head to Head record | Match Stats | वनइंडिया हिंदी

Views 18



Team India are all set to take on England in the fourth and final Test of the ongoing four-match series on Thursday at Narendra Modi stadium in Ahmedabad. The hosts will be riding high on confidence after their fantastic win in the previous game, in which they thrashed the visitors by 10 wickets inside just two days in Ahmedabad.

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में शुरू हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारत 2-1 से आगे है और आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए आखिरी टेस्ट बेहद अहम है। उसे किसी भी तरह से मैच बचाना होगा, यानी जीत या ड्रॉ से कम कुछ भी नहीं। भारत चार टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और जून में लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए उसे अंतिम टेस्ट को सिर्फ ड्रॉ कराना होगा।

#IndiavsEngland #4thTest #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS