David Warner is at his prime and the opener now wants his daughter to be a player like Indian captain Virat Kohli.In a video posted by Candice Warner, David Warner's wife, the Australian left-hander's daughter Ivy Mae can be seen batting and repeatedly claiming "I'm Virat Kohli". She captioned the video stating:"This little girl has spent too much time in India. Wants to be Virat Kohli".
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और सबके चहेते विराट कोहली के फैन की संख्या विश्वभर में फैली हुई है। रन मशीन के नाम से मशहूर और कई रिकॉर्ड के मालिक विराट युवाओं में काफी चर्चित हैं। भारत के युवा खासकर बच्चे विराट की तरह बनना चाहते हैं और उनसे सीखने की कोशिश करते हैं। अब इसी फैंस की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटी इंडी रे भी विराट कोहली बनना चाहती हैं।वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने बेटी का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंडी बैटिंग करते वक्त खुद को विराट कोहली बताती दिख रही हैं।
#DavidWarner #ViratKohli #DavidWarnerDaughter