Virat Kohli gifts David Warner's daughter his playing jersey. Despite losing the recently-concluded Border-Gavaskar series, Australian opener David Warner says his daughter is happy because she received a jersey from her idol Virat Kohli.An under-strength India came back from behind to hammer Australia 2-1 in their own den. But Warner on Saturday shared a picture of his four-year old daughter Indi wearing Kohli’s jersey.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर की बेटी को अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है। वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कोहली की जर्सी पहने हुए नजर आ रही है। विराट कोहली एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट आए थे। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की टीम दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी थी।
#ViratKohli #DavidWarner #Indi