For Virat Kohli and David Warner, it is now down to this one - a winner-take-all contest between Royal Challengers Bangalore and SunRisers Hyderabad at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Friday, where the winners will progress to the IPL 2020 Qualifier 2, while the losers pack their bags and return home, pondering on what could have been. Warner, with his side in resurgence, would be equally keen to continue the winning streak, not just here but for another two games.
डेविड वॉर्नर फॉर्म में लौट आए हैं. ये सीजन डेविड वॉर्नर का उतना बढ़िया नहीं रहा है. बावजूद इसके इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. हैदराबाद के कप्तान के बल्ले से इस सीजन लगातार विस्फोटक इनिंग्स वैसा कुछ देखने को नहीं मिला है. पर रन बनाए जरुर हैं और अपनी टीम को जीत में अहम भूमिका भी निभाई है. पिछले छह सीजन से लगातार डेविड वॉर्नर 500 प्लस रन बना रहे हैं. और ये भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने आप में हैं. वॉर्नर की काबिलियत ये है कि न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी टीम की अगुवाई भी वो लाजवाब करते हैं. एक ट्रॉफी भी उन्होंने टीम को जिताई है. और इसी का नतीजा ये रहा है कि बीते चार सीजन में हर साल ये टीम प्लेऑफ़ में पहुंची हैं.
#IPL2020 #DavidWarner #SRHvsRCB