IPL 2019: Virat Kohli slams umpire after David Warner running across the pitch| वनइंडिया हिंदी

Views 526

The match played between Sunrisers Hyderabad and RCB team. The match easily won the Sunrisers team with a difference of 118 runs. This whole match was dominated by Sunrisers, and at one point in the match it was not that the match was in the hands of RCB. Captain Virat Kohli's anger also got noticed during this match. RCB captain Virat Kohli came in anger and complained about the running of David Warner's wicket to the umpire, he was quite annoyed with Warner's action.

आईपीएल 2019 में रविवार का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया. इस मैच को बड़े ही आसानी से सनराइजर्स की टीम ने 118 रन के अंतर से जीत लिया. इस पूरे मैच को सनराइजर्स ने डोमिनेट किया और एक भी बार इस मैच में ऐसा नहीं लगा, कि मैच आरसीबी की पकड़ में है. इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली का गुस्सा भी देखने को मिला है.आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गुस्से में आकर डेविड वार्नर के विकेट पर दौड़ने की शिकायत अंपायर से की, वह वार्नर की इस हरकत पर काफी नाराज दिखाई दिये।

#IPL2019 #ViratKohli #DavidWarner #UmpireSRavi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS