Jonny Bairstow and David Warner smashed centuries as Sunrisers Hyderabad rained on Royal Challengers Bangalore's parade with a destructive display of batting at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad. In the process, the pair wrote themselves into T20 record books under various categories.185 The opening partnership of 185 between David Warner (100*) and Jonny Bairstow (114) is the highest ever first-wicket stand in the history of IPL.
आईपीएल 2019 का 11वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टॉ और डेविड वार्नर ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोके। जॉनी बेयरस्टॉ ने 56 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
#IPL2019 #DavidWarner #JonnyBairstow #RecordsBook