India will take on Bangladesh in the second T20I here on Thursday (November 7) with an aim of levelling the series. Bangladesh had won the first match at New Delhi by seven wickets in which the home side dished out a below-par effort both in batting and bowling. There is Cyclone Maha threat to the match but not of serious nature. Here is 7 big records which can be made in Rajkot match.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरिज में भारत इस समय 0-1 से पिछड़ रहा है. दिल्ली में खेले गये पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेटों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 148 रन बनाए थे. जवाब में मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी20 में ये बांग्लादेश की भारत पर ये पहली जीत भी थी. खैर, एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. जहाँ, रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया अपनी साख बचाने के उम्मीद से उतरेगी. तो वहीं, बांग्लादेश एक और जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगा. वैसे, राजकोट टी20 मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं.
#Rajkot #INDvsBAN #RohitSharma #KLRahul