India vs West Indies: KL Rahul regrets not able to convert starts into big scores | वनइंडिया हिंदी

Views 1

KL Rahul has performed reasonably well in test match against West Indies. He has been batting well in difficult situation so far. KL Rahul scored 44 runs in the first innings while he scored 38 runs in the second innings. However, Rahul has not been able to convert starts into big scores. He talked about this after the end of third day’s play against West Indies.

केएल राहुल के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच का आगाज ठीक-ठाक रहा है। इस बल्लेबाज ने ओपनिंग पर आकर मुश्किल परिस्थितियों में ठोस बल्लेबाजी की है। राहुल ने एंटीगा टेस्ट की पहली पारी और दूसरी पारी में क्रमशः 44 और 38 रनों की पारियां खेली। हालांकि राहुल दोनों ही पारियों में अच्छी शुरुआत को अंजाम नहीं दे सके और इसका उन्हें मलाल भी है। राहुल ने रविवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद इस बारे में बात करते हुए अपनी राय रखी।

#KLRahul #INDvsWI #Testmatch

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS