India vs West Indies, 2nd ODI : Rohit Sharma- KL Rahul centuries frustrates Windies|वनइंडिया हिंदी

Views 0

Rohit Sharma missed out on a double hundred there. He went for 159, giving Sheldon Cottrell his 1st wicket of the day. India are on course for a big total, thanks to hundreds from Rohit and KL Rahul. KL Rahul also scored 102 runs and smashed his third ODI hundred. Captain Virat Kohli gone for Duck. Later on, Rishabh Pant and Shreyas Iyer joined the big party and thrashed windies bowlers.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी. लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए. विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया. रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

#India #RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS