India vs West Indies, 3rd ODI : KL Rahul reminds of MS Dhoni with Helicopter Shot | वनइंडिया हिंदी

Views 83

Helicopter Shot means MS Dhoni. Former Indian Skipper has introduced Helicopter Shot in world cricket, and he has been consistently hitting sixes with his trademark shot. Many Indian players has copied him. We have seen Hardik Pandya smashing sixes in IPL with helicopter shot. and Now, KL Rahul copied MSD.

हेलिकॉप्टर शॉट सुनते ही एमएस धोनी का नाम जहन में आता है. हेलिकॉप्टर शॉट को एमएस धोनी ने ही फेमस किया है. हेलिकॉप्टर शॉट के जरिये धोनी ने, न जाने कितनी बार चौके और छक्के लगाए हैं. धोनी का ये शॉट अब बच्चा-बच्चा कॉपी करता है. लेकिन, टीम इंडिया में और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने धोनी के इस शॉट को बखूबी उतारा है. और इस शॉट के जरिये रन भी बनाए हैं. इसमें एक नाम हार्दिक पांड्या का है. आईपीएल के दौरान पांड्या कई बार हेलिकॉप्टर शॉट के जरिये गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है. और अब हार्दिक पांड्या के दोस्त केएल राहुल ने हेलिकॉप्टर शॉट का इस्तेमाल कर गेंद को छक्के के लिए भेजा है.

#TeamIndia #MSDhoni #KLRahul #Windies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS