mother requesting police to search her daughter missing for year
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनपद के बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्म नान निवासी कुशुम देवी की बेटी प्रशाली मिश्रा शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद में पढ़ने के लिए रहती थी। वहीं उसके साथ कन्नौज जिले का रहने वाला सौरभ दुबे उसके साथ पढ़ता था। सौरभ के साथ उसकी दोस्ती थी। प्रशाली ने शाम को अपनी मां को फोन पर बताया कि वह बस में बैठ गई है और घर आ रही है।