UP Chunav 2022: मैनपुरी में मतदान के दौरान भाजपा समर्थक को मारी गोली। Man Shot In Mainpuri
#UPChunav2022 #Mainpuri #UPPolice
मैनपुरी जिले में छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को चारों विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। सदर विधानसभा के अवधनगर में मतदान के दौरान हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। अन्य इलाकों में भी विवाद और हंगामे की घटनाएं हुई हैं।