मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र में गांव गग्गरपुर जाने वाले रास्ते पर बुधवार को किशनी निवासी युवक ने बेवर कस्बा निवासी युवती को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों के बीच दोस्ती थी। जिला अस्पताल में युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।