farrukhabad step father raped her daughter and got her pragnent sold her many times
प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी बदतर है इस बात का अंदाजा आपको ये खबर पढ़ कर पता चल जाएगा। यहां एक युवती से पहले तो उसके सौतेले पिता ने कई बार बलात्कार किया फिर उसे कम से कम 9 बार कुछ हजार रुपयों में बेचा गया। इन सब में युवती की मां की महत्वपूर्ण भूमिका रही इन सब घिनौने कामों को करने के लिए मां ने ही पिता को उकसाया और उसे बार-बार बलात्कार का शिकार होने और बेचे जाने के लिए उकसाया। युवती अपने पिता के कुकर्मों से बेटा हुए 2 साल के बेटे को लेकर जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि बुधवार को वह अपने बच्चे के साथ डीएम मोनिका रानी से शिकायत करने पहुंची जहां उसने पूरी कहानी सुनाई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल पुलिस ने महिला हेल्पलाइन की गाड़ी बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।