पति की मौत: FIR लिखवाने के लिए धरने पर बैठ गईं मां और बेटी

Views 330

Mother and daughter sat for filing an FIR report

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में न्याय ने मिलने से परेशान एक महिला अपने बच्चों के साथ अनशन पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि गांव के ही एक युवक की पिटाई से उसका गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला की माने तो पोस्टमॉर्टम करने वालों ने पुलिस गलत रिपोर्ट दी है, जिसके चलते पुलिसकर्मी भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे।

हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सधई बेहटा निवासी सीमा व उसके परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन ने कहा है कि ग्राम सभा के शीलू पुत्र दिनेश से बीते दिनों उसके उसके पति दीपक की कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश में इन लोगों ने उसके पति को बाजार से वापस आते समय लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। दीपक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS