World Cup 2019: Virat Kohli praises MS Dhoni, calls him Legend of the Game . India defeated the West Indies by 125 runs in the World Cup match. In this match Dhoni scored 56 run not out, but the fans described Dhoni's innings as slow. His criticisms have begun for Dhoni's innings. But after the match against the West Indies, the team's captain Virat Kohli praised Mahendra Singh Dhoni, Kohli said that MS Dhoni is a match winner.
भारत ने वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी । इस मैच में धोनी ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली , लेकिन फैंस ने धोनी की इस पारी को बेहद धीमा करार दिया । धोनी की पारी के लिए उनकी आलोचनाएं शुरू हो गई है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा की, कोहली ने कहा कि एमएस धोनी एक मैच विनर खिलाड़ी है ।
#WorldCup2019 #ViratKohli #MSDhoni