Amid Of World Cup 2019, MS Dhoni and Virat Kohli mocked on social media after losing match against England. Users on Social Media shared various Funny Memes over MS Dhoni's performance in India England match and cracks joke on Team India's Captain Virat Kohli.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान एमएस धोनी और विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल हो रहे है । इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हुए थे । एमएस धोनी के खराब बल्लेबाजी पर ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाया है ।
#Worldcup2019 #Dhonikohli #Funnymemes