India captain Virat Kohli has stressed that MS Dhoni is a selfless cricketer and having a man of his experience will be of great value to Team India at the 2019 World Cup, starting May 30 in England and Wales.Virat Kohli, who will be leading India at a World Cup for the first time, said MS Dhoni's presence in the team gives him the freedom to go about doing his thing.
विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से टीम में एमएस धोनी के योगदान पर सवाल किया गया. साथ ही धोनी की बीच-बीच में होने वाली आलोचनाओं पर भी सवाल किया गया. इन दोनों ही सवालों का विराट ने बखूबी से जवाब दिया है।