India Vs England 2nd Test: Virat Kohli is almost a Legend says MS Dhoni|वनइंडिया हिंदी

Views 1

Former Indian captain MS Dhoni has made a big statement on Current Indian Captain Virat Kohli. MS Dhoni was attending an event in Mumbai. When media asked him about Virat kohli and Team India. Dhoni said that Virat Kohli is alsmost a legend. He has reached a status where he is close to legend status. I am very happy for him. The way he has batted everywhere and the last few years he has been brilliant taking the team forward. That's what you want from a leader.

#indiavsengland, #dhonionkohli, #msdhonikohli

टीम इंडिया भले ही एजबेस्टन टेस्ट हार गयी हो. लेकिन, जिस तरह कोहली और टीम के गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया. उससे तो यही लग रहा है कि विराट सेना टेस्ट सीरीज जीत सकती है. बशर्ते, कप्तान विराट कोहली को अन्य बल्लेबाजों का साथ मिल जाए तो. खैर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने कहा है कि विराट कोहली लेजेंड बनने के काफी करीब पहुँच गये हैं. और वह कोहली से बहुत खुश हैं. जी हाँ, इन दिनों एमएस धोनी किसी काम के सिलसिले में मुंबई में हैं. इसी दौरान जब मीडिया ने धोनी से विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया. तो धोनी ने कहा," विराट कोहली बेस्ट हैं. वह इस वक्त ऐसे मुकाम पर पहुँच गये हैं. जहाँ उन्हें लेजेंड की उपाधि मिल सकती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS