IPL 2019: Playoffs and final will be begin at 7.30pm, instead of the usual 8pm | वनइंडिया हिंदी

Views 102

The Indian Premier League (IPL 2019) playoffs and final will be begin at 7.30pm, instead of the usual 8pm start. Last year, the playoffs and the final began at 7pm.The Supreme Court-appointed Committee of Administrators (CoA), on Saturday, decided to advance the fixtures by half an hour. A BCCI official confirmed that since the dew factor will play an important role in the games held in southern India, the changes have been made to accommodate the same.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) मैचों को आधी रात से आगे जाने से रोकने के लिए सभी चार प्लेऑफ मैच आधे घंटे पहले शुरू होंगे। आईपीएल के लीग मैच आमतौर पर रात आठ बजे से शुरू होते हैं, लेकिन प्लेऑफ मैचों को आधी रात से आगे जाने से रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेऑफ मैचों को साढ़े सात बजे से शुरू करने का फैसला किया है, जबकि टॉस सात बजे होगा।यह भी समझा जाता है कि जयपुर में खेले जाने वाले चार महिला टी-20 चैलेंज मैच भी साढ़े सात बजे से शुरू होंगे और इनका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

#IPL2019 #IPLPlayoff #IPLPlayofftimetable #MatchTimeTable

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS