Former Indian cricketer Gautam Gambhir feels the Chennai Super Kings (CSK) will fail to make it into the playoffs in IPL 2021. During a recent interview, the retired opener predicted CSK would finish at the No.5 position in the table this season. Aakash Chopra and Sanjay Manjrekar were also of a similar opinion and felt that the Super Kings wouldn't make it to the top-four. "They might do a little better than what they did last season, but qualification might still be a little too far away," Gambhir told ESPNCricinfo.
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी निराश होने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस बार प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाएगा. ऐसा कहना है गौतम गंभीर का. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गंभीर का कहना है कि इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. ये बयान चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का दिल तोड़ने वाला है. दरअसल, इस बार भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा है. और हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल भी हो. दर्शक इस बार भी स्टेडियम में नहीं आ सकेंगे. ऐसे में फैन्स तो कभी नहीं चाहेंगे कि धोनी प्रोफेशनल करियर को भी अलविदा कह दें. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चौथे खिताब को जीतने के लिए इस बार आईपीएल में उतर रही है.
#Chennai #MSDhoni #IPL2021