Three teams reaching the playoffs of the 14th season of the Indian Premier League (IPL) have been announced, after the Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings match, IPL 2021 has got the team to reach its third playoff, defeating Punjab by 6 runs. Virat Kohli-led RCB have made it to the IPL 2021 playoffs, while Punjab Kings' journey is almost over, with Chennai first and then Delhi qualifying for the playoffs this season.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के प्लेआफ में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो चुका है, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मैच के बाद आइपीएल 2021 को अपनी तीसरी प्लेआफ में पहुंचने वाली टीम मिल गई है, पंजाब को 6 रन से हराकर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने आइपीएल 2021 के प्लेआफ में जगह बना ली है, जबकि पंजाब किंग्स का सफर लगभग समाप्त हो चुका है, इस सीजन सबसे पहले चेन्नई और उसके बाद दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
#IPL2021 #playoffs #RCB