M S Dhoni and Virat Kohli, two of the biggest names in Indian cricket, will face off against each other in the opening match of the 2019 Indian Premier League. Defending champions Chennai Super Kings will play Virat Kohli's Royal Challengers Bangalore in Chennai and it is expected to be a blockbuster.Chennai Super Kings returned to the IPL in 2019 after serving out a two-year ban along with Rajasthan Royals. MS Dhoni, who played for Pune Warriors in 2016 and 2017, led CSK to their third title after defeating Sunrisers Hyderabad in the final.
भारतीय क्रिकेट फैंस को अब 23 मार्च का बेसब्री से इंतजार है जब आईपीएल के 12वें संस्करण का आगाज होगा। आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीमों के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट और धौनी की एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में बेंगलुरु और चेन्नई यानी विराट और धौनी की टीमों के फैंस एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#IPL2019 #MSDhoni #ViratKohli #IPLadvertisement