India's Chinaman bowler Kuldeep Yadav has revealed that in the 11th season of the IPL he would eye to get the wicket of Virat Kohli and MS Dhoni. Yadav said that both of these player can play spin very well and it will be difficult to get past them but he said that he was confident that he can get their wickets.
कोलकाता नाइटराइडर्स के स्ट्राइक बॉलर कुलदीप यादव ने अपने दो सीनियर खिलाड़ियों का विकेट लेने का प्लान बनाया है। ये खिलाड़ी हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। कुलदीप यादव के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दुनिया के अच्छे से अच्छे स्पिनरों का मुकाबला आसानी से करते हैं। ऐसे में वे इन्ही दो वरिष्ठ खिलाड़ियों का विकेट लेना चाहते हैं।