Indian Premier League is one of the biggest leagues in the sporting world and is the biggest in the cricketing world. The richness of the league has made several players breach the ₹ 100-crore peak on the Moneyball IPL salary calculator and the number is just growing year by year. The foreign players take away a fair share of Indian currency to their countries while a lot of Indians have emerged as millionaires as the thirteenth season of IPL has kicked in.
आपलोगों ने फिल्मों में 100 करोड़ी क्लब के बारे में जरुर सुना होगा. पर क्या आपको पता है आईपीएल में भी कुछ खिलाड़ी है, जिन्होंने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. हर किसी को पता है कि आईपीएल पैसों की लीग है और खिलाड़ी यहाँ जमकर पैसे कमाते हैं. बशर्ते प्रदर्शन बढ़िया रहे तो. हर फ्रेंचाइजी बड़े खिलाड़ियों को बड़े दामों पर अपनी टीम में शामिल करती है. और इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है. रातोंरात करोड़पति बन गए. पर आज हम बात करने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल से कमाई करके अरबपति बन गए. इस लिस्ट में सबसे पहले नम्बर पर हैं एमएस धोनी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई की है.
#IPL2020 #UAE #MSDhoni