5 New Rules implemented in IPL 2021 | MS Dhoni| Rohit Sharma| Kohli| वनइंडिया हिंदी

Views 95

New team names, to new teammates to even new jerseys - the 14th edition of the Indian Premier League (IPL 2021) is all set to begin from April 9. The T20 extravaganza bowls out with the opener between Royal Challengers Bangalore (RCB) and defending champions Mumbai Indians (MI) at the M.A. Chidambaram Stadium in Chennai. The new IPL season means new sponsors for team jerseys. While some have decided to change their design of the kit, others have brought in new title sponsors.

कोरोना काल में ही आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार दुबई में हुआ था. और इस बार भारत में ही आईपीएल खेला जाएगा. लेकिन, दर्शकों को आने की अनुमति नहीं मिलेगा. यानी कि बंद दरवाजे में ही आईपीएल का आयोजन इस बार भी हो रहा है. तैयारियां सभी टीमों ने शुरू कर दी है. खिलाड़ी इस समय जरुरी नियम का पालन कर रहे हैं. इसके बाद कैम्प ज्वाइन करेंगे और फिर 9 अप्रैल से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगा. आईपीएल से पहले कुछ जरुरी बातें जो आप सभी को जाननी चाहिए. आपको हम इस विडियो में बताने जा रहे हैं. कि इस बार आईपीएल में क्या कुछ नया होने जा रहा है. और कौन सा नया नियम बनाया गया है. पहली बात तो ये कि जो भी टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज खेल रहे थे. और बायो बबल में पहले से ही थे. उन्हें क्वारंटीन नहीं होना होगा.

#IPL2021 #MSDhoni #Mumbai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS