IPL was played on Saturday between Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore. RCB won by 37 runs. Fans were eagerly awaiting the match with MS Dhoni and Virat Kohli teams playing against each other for the 1st time this season. Fans were eager to see Dhoni & Virat together at the Dubai International Cricket Stadium.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। धोनी की टीम सीएसके के लिए आइपीएल 2020 का सीजन अच्छा नहीं बीत रहा है। इस टीम ने आरसीबी के खिलाफ अपना 7वां लीग मैच खेला और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। आइपीएल 13 में ये सीएसके की 5वीं हार थी और अब तक उसे सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है।
#ViratKohli #MSDhoni #RCBvsCSK