A picture of India vice captain Rohit Sharma and former was spotted tying former skipper MS Dhoni’s laces surfaced on the internet and the fans are loving the camaraderie and the bond the two big star cricketers share. The incident happened in between overs when Dhoni realised his laces had opened, he found Rohit near him and asked him for the favour, the opener obliged gleefully and provided the helping hand.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के दौरान रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी के जूते का फीता बांधते नजर आए। दूसरे टी-20 मैच से बाहर होने वाले रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन शामिल किया। दरअसल, विकेटकीपिंग के दौरान धोनी के जूते का फीता खुल गया, तभी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने उसे झुककर बांधने का काम किया। रोहित और धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।
#IndiaVsAustralia #1stODI #RohitSharma #MSDhoni