Rohit surpassed his senior and Indian legend Sachin Tendulkar's record in the process, with the latter having taken 40 innings to complete the milestone, that too against Australia. West Indian great Vivian Richards, Virat Kohli and MS Dhoni round up the top 5 on the list of players who took the fewest innings to 2000 ODI runs.
बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो धीमी हुई, लेकिन बाद में जाकर दोनों सलामी जोड़ी ने अपना गियर बदला और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। पहले धवन ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके कुछ ही देर बाद 'हिटमैन' रोहित ने भी 61 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और कई रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया ।
#WorldCup2019 #INDvsAUS #RohitSharma #MSDhoni