Recently, Rohit Sharma seen in an Instagram live chat session. This time, Rohit was spotted exchanging conversations with his former Mumbai Indians and India teammate Harbhajan Singh. During the chat, Rohit revealed his five all-time favourite Indian batsmen. The Indian deputy kicked off the show by picking his former India change room partner Sachin Tendulkar. Rohit belongs to those lucky cricketers who shared the Indian dressing room, as well as the Mumbai Indians’ change room with Sachin.
पिछले दिनों टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. हरभजन सिंह से रोहित शर्मा बातें कर रहे थे. लाइव चैट के दौरान ही जब रोहित से भज्जी ने उनके फेवरेट बल्लेबाजों के बारे में पूछा. तो उन्होंने पांच खिलाड़ियों का नाम लिया. उनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का नाम शामिल हैं. रोहित शर्मा ने कहा, जब मैं युवा था तो मैंने सचिन पाजी के अलावा किसी और को नहीं देखा. इसके बाद मैंने दूसरे क्रिकेटरों को फॉलो करना शुरू कर दिया.
#SachinTendulkar #RahulDravid #RohitSharma