Ravindra Jadeja on Tuesday joined an elite list during the second one-day international between India and Australia at the Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur. Jadeja became the third Indian after Kapil Dev and Sachin Tendulkar to score over 2000 runs and take 150 wickets in ODI cricket.
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास मुकाम हासिल किया। वो कपिल देव व सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने। पहली पारी में जडेजा ने जैसे ही 10 रन बनाए उन्होंने अपना नाम दिग्गज ऑलराउंडरों की सूची में दर्ज करा लिया।
#IndiavsAustralia #2ndODI #RavindraJadeja #KapilDev #SachinTendulkar