Rohit Sharma shared an unbroken fifth wicket stand of 157–run fifth wicket partnership with MS Dhoni, who struck his 65th ODI fifty after being called up to revive the innings for the second game in a row.,,The Mumbai batsman took to Twitter and posted a heartfelt message for the former India skipper.,,He wrote, "Special night with the special man. Great way to win the series. #WeMarchOn #IceMan&Hitman"
रोहित ने धोनी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उनके कूल टेंप्रामेंट के लिए आईस मैन नाम दे डाला। सभी जानते हैं कि धोनी कड़े से कड़े मुकाबले में अपना आपा नहीं खोते हैं। न ही उनके चेहरे के भाव बदलते हैं। वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला देते हैं। लोगों ये भी कहते हैं कि जब वो लक्ष्य का पीछा करने आते हैं तो अपने सिर पर बर्फ की सिल्ली बांधकर आते हैं।