As team India won the first T20 match of the series against Sri Lanka. MS Dhoni proved one more time that his presence will always help team India in matches. In the last match Dhoni did batting on the 4th position and showed that he is a true finisher. After Dhoni's innings Rohit Sharma spoke over Dhoni's batting. Sharma said the decision of sending Dhoni for batting in the 4th number was taken by team management, and it seems there decision were just perfect. Know detail here in this video.
श्रीलंकाई टीम को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया सेलिब्रेशन के मुड में है, लेकिन उसके पहले आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ख़ास बातें कही है. शर्मा ने कहा कि धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी है, कई दफे उन्होंने इस बात को साबित किया है. कई बार मैच जिताने वाले वो एक फिनिशर साबित हुए हैं और अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वह यकीनन शानदार है. जानें पूरी ख़बर .