India skipper Rohit Sharma slammed the joint-fastest Twenty20 international century off just 35 deliveries to propel his team to a massive 88-run win over Sri Lanka in the second match in Indore. KL Rahul, MS Dhoni played their parts well with the bat while spin twins of Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal shined with the ball and together shared seven wickets amongst them. Here are the five heroes of the match.
भारत बनाम श्री लंका दुसरे टी 20 मैच में 88 रनों से जीत सिरीज़ अपने नाम कर ली | इस मैच में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनांते हुए टी 20 क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक जड़ा | भारत की इस जीत में 5 बड़े हीरो रहे | दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की 118 रन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई.