India vs England 1st ODI: MS Dhoni Congratulates Rohit Sharma after Hitting Century |वनइंडिया हिंदी

Views 123

MS Dhoni Congratulated Rohit Sharma after Hitting century. Rohit sharma who completed his hundred with a six and played an unbeaten knock of 137 runs led India to victory over England. MS Dhoni was looking Quite happy with Rohit Sharma's Performance. Dhoni has been always inspiration for others. Dhoni has always Supported his teammates in every situation and this gestures from him was worth to watch.

महेंद्र सिंह धोनी, एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जो हमेशा अपनी टीम के साथ खड़े रहते हैं. चाहे वो भारतीय टीम की जीत हो या हार. धोनी हर परिस्थिति में साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं. और आज जब रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोंका, तो ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर जोर-जोर से तालियाँ बजाने वालों में धोनी सबसे आगे थे. जी हाँ, आज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 18वां वनडे शतक जड़ा. रोहित की इस बेमिसाल शतकीय पारी को देख पूरी इंडियन टीम उठ खड़ी हुई. और रोहित को बधाइयां देने लगी. इसमें धोनी का ताली बजाना सबसे ख़ास था. अभी पिछले टी20 मैच में जब रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था. तब भी धोनी उनकी हौसलाअफजाई कर रहे थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS