India register maiden Test series victory in Australia, India clinched the four-match Test series against Australia 2-1 after the fifth and final day of the 4th Test match at the Sydney Cricket Ground was washed away due to rain. The draw meant India, who earned victories in Adelaide and Melbourne scripted history by winning their maiden Test series on Australian soil. Virat Kohli became the first ever Indian captain to lead his side to a series win on Aussie soil. Australia were forced to follow-on on home soil for the first time in 30 years after being dismissed for 300
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बारिश ने अपना कहर दिखाया जिसके चलते यह मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन टीम इंडिया ने 2-1 से ये सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रच दिया गया, वहीं इस पूरी सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है।सिडनी टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के 193 और पंत के नाबाद 159 रनों की बदौलत 622 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम को कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाकर 300 पर समेट दिया जिसके चलते भारत के पास 322 रनों की बढ़त थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन दिया लेकिन बारिश के कहर ने मैच को आगे चलने ही नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 6 रन ही बनाई थी कि आगे का मैच नहीं हो सका
#IndiaVsAustralia #SydneyTest #2-1Serieswin