India Vs Australia: Legendary Dennis Lillee is fan of Jasprit Bumrah | वनइंडिया हिंदी

Views 36

Legendary Australian fast bowler Dennis Lillee is very impress with Jasprit Bumrah, lillee said, I think Jasprit Bumrah is very very interesting. He runs off a very short run-up."He jogs and then bowls with a very short run. He has got straight arms. His bowling is not text book by any means, but it works. He is very different from other pace bowlers


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत का यह गेंदबाज आमतौर पर की जाने वाली तेज गेंदबाजी से हट कर है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. लिली ने कहा, 'मुझे लगता है कि बुमराह रोचक गेंदबाज हैं. वह काफी शॉर्ट रन-अप के साथ आते हैं. वह पहले चलते हैं और फिर शॉर्ट रन-अप से गेंद फेंकते हैं. उनके हाथ सीधे रहते हैं. उनकी गेंदबाजी किसी भी किताब में नहीं सिखाई जा सकती.

#IndiaVsAustralia #DennisLillee #JaspritBumrah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS