Team India is on a tour of Australia, where the team is going to play the three-match ODI and T20 series and then the four-match Test series, all eyes are on the Test series between Team India and Australia, This Test series will be played under the ICC World Test Championship, In this video we will talk about Indian bowlers who bowled brilliantly in Australian soil.
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है,जहां टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पर सभी की निगाहें है, हाल के सालों में जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आई है, शानदार मैच देखने को मिले है, इस दौरे पर सभी की नजरें टेस्ट सीरीज पर हैं। ये टेस्ट सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी, पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया आई थी तो टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थी,
आज हम इस वीडियो उन भारतीय गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ाए हैं।
#IndiavsAustralia #JaspritBumrah #AnilKumble