Jasprit Bumrah strikes, Australia five down, Jasprit Bumrah Removes Well-Set Handscomb, Before this Josh Hazlewood wrapped up the Indian innings on the very first ball of the second day, with India being bowled out for 250. In reply, Ishant Sharma struck early by castling Aaron Finch on the third ball of the Australian first innings to set the tone for the match.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. इसके बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अब तक 120/5 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड और टिम पेन क्रीज पर हैं. 57.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्रीज पर जमे पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच करा पवेलियन लौटा दिया.
#IndiaVsAustralia #JaspritBumraah #AdelaideTest