Under the captaincy of Virat Kohli, the Indian cricket team is playing a match against Scotland in their fourth league match of the T20 World Cup 2021 in Dubai. In this match, Indian captain Virat Kohli decided to bowl first after winning the toss, came to bat first, Scotland did not start well, Scotland captain Kyle Coitzer fell victim to Bumrah, Bumrah clean bowled Kyle on a brilliant ball.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे लीग मैच में स्काटलैंड के खिलाफ दुबई में मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्काटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर बुमराह का शिकार हो गए, बुमराह ने शानदार गेंद पर काइल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
#T20WC2021 #IndvsSco #JaspritBumrah