Bumrah gave India the first breakthrough in the second innings and he dismissed Rory Burns without opening an account. On the other hand, India's second success was Mohd. Shami dismisses Sibley for zero. Ishant Sharma was dismissed leg before by Haseeb Hameed for 9 runs. The fourth blow to England was given by Ishant Sharma and he dismissed Bairstow lbw for 2 runs. Bumrah gave England the fifth blow by dismissing captain Joe Root for 33, Bumrah hunted Joe Root for the record fifth time in Test cricket, Joe Root has been dismissed twice in this series and both times Bumrah took his wicket. is extracted.
दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई और उन्होंने रोरी बर्न्स को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। वहीं भारत को दूसरी सफलता मो. शमी ने सिब्ली को शून्य पर आउट करके दिया। इशांत शर्मा को हसीब हमीद ने 9 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। इंगलैंड को चौथा झटका इशांत शर्मा ने दिया और उन्होंने बेयरस्टो को 2 रन पर पगबाधा आउट किया। बुमराह ने कप्तान जो रूट को 33 रन पर आउट करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया, टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने रिकॉर्ड पांचवी बार जो रूट का शिकार किया, इस सीरीज में जो रूट दो बार आउट हुए है और दोनों ही बार बुमराह ने ही उनका विकेट निकाला है।
#IndvsEng #2ndTest #JaspritBumrah