Jasprit Bumrah was the star of the show when it came to the Indian bowling attack in the just-concluded Test series against Australia and the team management has decided to rest Jasprit Bumrah for the ODI series against Australia and the T20I series against New Zealand. Bumrah finished with 21 wickets in the series and was undoubtedly the star of the show. While Mohammed Siraj replaces Bumrah in the ODI team for the series against Australia, Siddarth Kaul will be a part of the T20I series against the Kiwis.
हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया में मिली इस पहली टेस्ट सीरीज जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खास योगदान रहा। बुमराह ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 21 विकेट चटकाए थे, बुमराह और टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह कै कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया है, जसप्रीत बुमराह के स्थान पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कॉल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है
#IndiaVsAustralia #JaspritBumrah #SiddarthKaul #Mohammed Siraj