India vs West Indies, 2nd ODI : Jasprit Bumrah Joins Team India to give Fitness Test |वनइंडिया हिंदी

Views 1.5K

Ahead of the 2nd ODI in Visakhapatnam, Jasprit Bumrah, who is recovering from a back injury, joined Virat Kohli's men at the training session on Tuesday. BCCI tweeted a photograph of Bumrah in training uniform with the caption, ‘look who is here.’ Bumrah, however, is not a part of the ODI squad. The decision to call Bumrah in Vizag was taken by the team management to check his recovery after undergoing rehabilitation for the stress fracture he suffered on his back.

लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर जसप्रीत बुमराह लौट आए हैं. जी हाँ, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. हालांकि, वो विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. मगर, भारतीय बल्लेबाजों के साथ बुमराह नेट प्रैक्टिस करते हुए दिखेंगे. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है. BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है- देखो कौन आया है? आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह का विशाखापत्तनम में टीम इंडिया से जुड़ने की वजह फिटनेस टेस्ट है. टीम मैनेजमेन्ट को देखना है कि वो चोट से कितना उबरे हैं. और गेंदबाजी करते वक्त वो कैसा महसूस करते हैं?

#JaspritBumrah #TeamIndia #Windies #Vizag

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS