Aussies were very vocal when they were on the field. Virat Kohli did not sit back either,when the Aussie Captain Tim Paine came out to bat. In the 58th Over of the Aussie Innings, Virat Kohli was quick to get in his ears. Tim Paine was looking shaky when he came out to bat. It was not clear what Virat Kohli said to him, but Paine did not give much attention to it, as he focussed on his batting.
#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #ViratKohli #TimPaine
मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से कुछ कहा. दरअसल, विराट कोहली ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पेन को जल्दी ही आउट करना चाहते थे. यह वाकया ऑस्ट्रेलियन पारी के 58वें ओवर में हुआ. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर हैंड्सकॉम्ब के बल्ले ने बाहरी किनारा लिया और गेंद पंत के हाथों में चली गई. इसके बाद टिम पेन बल्लेबाजी करने आए. वह पूरी तरह असहज लग रहे थे. किसी तरह उन्होंने पहली गेंद को डिफेंस किया और गेंद गेंदबाज के पास गई.