That Virat Kohli takes his fitness just as seriously as he does his batting is no secret. The Indian cricket team skipper’s dedication to stay healthy even saw him adopt a vegan diet.With the upcoming four-match Test series against Australia representing perhaps India’s best chance at winning a Test series Down Under, Kohli has been putting in the hard yards at the gym – and has even been encouraging his teammates to do the same, Kohli took to Twitter earlier on Monday and posted a picture of himself alongside Jasprit Bumrah, Rishabh Pant and Parthiv Patel wherein the foursome looked exhausted after an intense training session.
टीम इंडिया इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ मैच जितने की फेवरिट मानी जा रही है, कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बहुत उत्साहित है, और लगातार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव भी रहते है, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उन्होंने ऋषभ पंत के साथ फोटो शेयर की थी, कोहली लगातार टीम के साथ की फोटो और वीडियोज शेयर करते है, अब उन्होने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ एक फोटो शेयर की है फोटो में विराट कोहली,पार्थिव पटेल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे है, चारों की जिम में ट्रेनिंग करते नजर आ रहे है, कोहली ने कैप्शन में लिखा ये होता है जब आप ग्रुप में ट्रेनिंग होती है, फोटो में सभी अपनी जीभ निकाले हुए है, 6 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया का संयोजन सही लग रहा है
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #Gymtrainingwithteammates